उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप पर लूट के बाद गार्ड की बंदूक छीनकर फरार हुए बदमाश, CCTV फुटेज आया सामने

उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली के छिनकी में अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लूट
लूट

By

Published : Jan 8, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 11:07 AM IST

रुद्रपुरःकिच्छा कोतवाली के छिनकी में अज्ञात बदमाशों ने देर रात एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने सेल्समैन की जेब मे रखे बिक्री के 1,100 रुपए व सुरक्षागार्ड की बंदूक लूटकर रफू चक्कर हो गए. लूट की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली क्षेत्र के दरउ चौकी से महज 500 मीटर दूर स्थित हर मिलाप ऑटो सर्विस पेट्रोल पंप में अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी सुरक्षा में तैनात गार्ड की बंदूक को भी लूटकर फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक घटना देर रात 11 बजे की है. दरउ मार्ग पर हर मिलाप ऑटो सर्विस के नाम से पेट्रोल पंप है. रात्रि में लगभाग 11 बजे एक कार पेट्रोल पंप पर पहुंची, जिसके बाद कार से उतरकर एक युवक 200 रुपये का पेट्रोल भरने को कहता है, जैसे ही सेल्समैन भूपराम तेल भर कर पलटता है तो इसी बीच आधा दर्जन युवक कार से उतरकर सेल्समैन को पकड़ लेते हैं. इस दौरान बदमाशों ने उसकी जेब में रखे पेट्रोल बिक्री के 1,100 रुपये निकाल लिए.

इसी बीच शोर सुनकर गार्ड मोहनलाल बंदूक के साथ उनकी तरफ दौड़ा, तो बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग कर सुरक्षागार्ड से बंदूक छीन ली. शोर-शराबा सुन आसपास के लोग जब तक एकत्रित होते, तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः बच्ची से दुष्कर्म के दोषी की फांसी की सजा बरकरार, हत्या के बाद दफना दिया था शव

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. घटना की सूचना पर एसएसपी बरिंदर जीत सिंह व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

Last Updated : Jan 8, 2020, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details