उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP नेता घर में डकैती, घरवाले सोते रह गए और हथियार बंद ने खंगाल दिए कमरे - काशीपुर ताजा समाचार टुडे

काशीपुर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदीप पेगिया के घर में डकैती का मामला सामने आया है. बदमाशों का ये कारनामा घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है.

kashipur
बीजेपी नेता घर में डकैती

By

Published : May 3, 2022, 9:05 PM IST

Updated : May 3, 2022, 10:08 PM IST

काशीपुर:उत्तराखंड में बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ शायद खत्म हो गया है, तभी बदमाश घरों में घुसकर लूट का वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को कोई खबर तक नहीं लग रही है. ताजा मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का है. यहां हथियार बंद बदमाशों ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदीप पेगिया के घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. ये पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना सोमवार 2 मई देर रात की है.

जानकारी के मुताबिक काशीपुर में बाजपुर रोड पर काशीपुर के माने हुए डॉक्टर ईश्वर अग्रवाल का घर है. ईश्वर अग्रवाल के पिता प्रदीप पेगिया भाजपा के वरिष्ठ हैं. घरवालों के मुताबिक दो मई को रात को वे सभी घर में सो रहे थे. तभी हथियार बंद बदमाशों ने घर में एंट्री की और पूरा घर खंगाल दिया. आश्वचर्य की बात ये है कि बदमाश हथियार लेकर घर में इधर-उधर घूम रहे थे. लेकिन घर में सो रहे लोगों को इसी भनक तक भी नहीं लगी और बदमाश घर में रखा कीमती सामान लेकर फरार हो गए.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदीप पेगिया के घर में डकैती
पढ़ें- 3 करोड़ रुपए की ज्यादा की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, सरकारी नौकरी के नाम पर बनाता था शिकार

घरवाले जब सुबह उठे तो उन्हें कमरों में रखा सारा सामना बिखरा हुआ मिला है. इसके बाद उन्होंने घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो देखा कि घर में देर रात हथियार बंद बदमाश घूम रहे थे. घरवालों के मुताबिक बदमाश अपने साथ कीमती सामान और नगदी लेकर फरार हुए है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : May 3, 2022, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details