उत्तराखंड

uttarakhand

खटीमा: 50 करोड़ की लागत से 37 सड़कों का होगा कायाकल्प

By

Published : Feb 29, 2020, 11:32 PM IST

नानकमत्ता विधानसभा में बदहाल 37 छोटी बड़ी सड़कों के निर्माण और पुनर्निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति भी मिल गई है.

khatima
सड़कों का होगा कायाकल्प

खटीमा: जनपद की नानकमत्ता विधानसभा में बदहाल सड़कों के दिन बहुरने वाले हैं. जिसको लेकर शासन से 37 छोटी बड़ी सड़कों के निर्माण और पुनर्निर्माण की स्वीकृति भी मिल गई है. वहीं बीजेपी विधायक प्रेम सिंह राणा ने बताया कि नानकमत्ता क्षेत्र में लगभग 150 किमी सड़कों का निर्माण 50 करोड़ से अधिक की लागत से किया जाएगा.

बीजेपी विधायक प्रेम सिंह राणा ने मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए बताया कि क्षेत्र में काफी लंबे समय से सड़कों की स्थिती काफी बदहाल है. आम जनमानस का इस सड़क पर चलना मुश्किल है. आए-दिन इन सड़कों पर लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. उन्होंने बताया कि विधानसभा की जर्जर सड़कों के पुर्ननिर्माण सहित नई सड़कों के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था. जिसके बाद शासन से नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र की पुरानी और नई कुल 37 सड़कों के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है.

सड़कों का होगा कायाकल्प

ये भी पढ़े:107वें अखिल भारतीय किसान मेले का तीन मार्च से होगा आगाज, नेपाल और भारत के किसान होंगे शामिल

वहीं क्षेत्र में 50 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से कुल 150 किमी से ज्यादा छोटी बड़ी सड़कों का निर्माण किया जाएगा. होली के बाद सड़को पर काम भी शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details