उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश होते ही तलाब बनी सड़कें, विधायक ने मुख्यमंत्री से मांगा विशेष फंड - उधम सिंह नगर समाचार

खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि बरसात के सीजन में सड़कें खराब हो जाती हैं और आपदा के कारण हो रहे नुकसान के लिए मुख्यमंत्री से अधिक बजट की मांग की.

बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें, विधायक ने सीएम से की ये मांग

By

Published : Jul 16, 2019, 10:24 AM IST

खटीमा: मानसून शुरू होते ही बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिससे क्षेत्र की नालियों में मलबा भरने से सड़कों पर बारिश का पानी बह रहा है. सड़कों पर पानी बहने के कारण जगह-जगह पर गड्ढे बन जाते हैं, जो हादसों का सबक बनते हैं.

मामले में खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि बरसात के सीजन में सड़कें खराब हो जाती हैं. जिस वजह से आपदा के कारण हो रहे नुकसान के लिए मुख्यमंत्री से अधिक बजट मांगा गया है.

उधम सिंह नगर जनपद का सीमांत क्षेत्र खटीमा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बाढ़ और आपदा के लिहाज से अति संवेदनशील घोषित किया गया है, क्योंकि प्रत्येक साल बरसात के सीजन में क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है. कई बार जनमाल की हानि भी होती है.

बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें, विधायक ने सीएम से की ये मांग

नेपाल सीमा क्षेत्र से लगा होने के कारण इलाके में बारिश के दौरान नदियों और नहरों का पानी बढ़ जाता है. जिससे खेत-खलियानों के साथ ही लोगों के आशियाने भी जलमग्न हो जाते हैं. जिससे लोगों दूसरी जगह शरण लेने को विवश हो जाते हैं.

स्थानीय बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खटीमा का क्षेत्र बाढ़ प्रभावित और आपदा ग्रस्त क्षेत्र है. इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि क्षेत्र को ज्यादा बजट दिया जाए. ताकि सड़कों की मरम्मत कराई जा सके. साथ ही आपदाग्रस्त क्षेत्र में अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details