उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: गुणवत्ता को ताक पर रखकर सड़क का निर्माण, वार्ड मेंबर ने रुकवाया कार्य

खटीमा के वार्ड नंबर-10 में डेढ़ किलोमीटर लंबी मेला घाट रोड से फाइबर फैक्ट्री तक बन रही सड़क का निर्माण वार्ड मेंबर मुकेश कुमार के साथ वार्ड वासियों ने रुकवाया. वार्ड वासियों ने सड़क निर्माण को मानक के अनुरूप करवाने की मांग की है.

khatima
खटीमा

By

Published : Nov 8, 2020, 1:28 PM IST

खटीमा: नगर पालिका के वार्ड नंबर-10 में मेला घाट रोड से फाइबर फैक्ट्री तक डेढ़ किलोमीटर लंबी चालीस लाख की लागत से बन रही सड़क को गुणवत्ता विहीन बताते हुए सड़क कार्य को वार्ड वासियों ने रुकवाया. वार्ड वासियों ने सड़क निर्माण को मानक के अनुरूप करवाने की मांग की है.

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के वार्ड नंबर-10 में डेढ़ किलोमीटर लंबी मेला घाट रोड से फाइबर फैक्ट्री तक बन रही सड़क का निर्माण वार्ड मेंबर मुकेश कुमार के साथ वार्ड वासियों ने रुकवाया. मुकेश कुमार ने ठेकेदार पर मानकों को ताक पर रखकर गुणवत्ता विहीन सड़क बनाने का आरोप लगाया है. मुकेश कुमार ने कहा कि निर्माणाधीन रोड पर बिना साफ-सफाई के और रोलर का इस्तेमाल किए बिना ही कोलतार छिड़काव कर रोड का निर्माण कर रहे है. जो कि मानक के अनुरूप नहीं है.

गुणवत्ता को ताक पर रखकर सड़क निर्माण.

पढ़ें:जो बाइडेन ने जीती ह्वाइट हाउस की रेस, कमला होंगी उपराष्ट्रपति

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस रावत ने कहा कि जो रोड बनाया जा रहा है वह पकड़िया आंतरिक मार्ग के नाम से स्वीकृत रोड का एक हिस्सा है. जिसकी लंबाई डेढ़ किलोमीटर है. रोड पर पत्थर बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है. डामरीकरण किया जा रहा है मानक के अनुसार लेवल का दो सेंटीमीटर पीसी का काम है. उन्होंने कहा की जेई और एई के निरीक्षण के बाद रोड की साफ सफाई कर निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार को दिशा निर्देश कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details