उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनलॉक 1: खटीमा में शुरू हुआ सड़क का निर्माण कार्य - corona lockdown

लॉकडाउन के कारण देशभर में विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया था. अनलॉक-1 में निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं. खटीमा में सड़क बनाने का काम आज से शुरू हो गया है.

khatima
सड़क का निर्माण कार्य शुरू

By

Published : Jun 4, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 4:01 PM IST

खटीमा: लॉकडाउन के कारण क्षेत्र में विकास कार्य ठप हो गए थे. अब अनलॉक-1 में सरकार ने ठप पड़े विकास कार्यों को तेजी से शुरू कर दिया है. सीमांत क्षेत्र खटीमा से लोहिया पावर हाउस और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण गुरुवार से शुरू हो गया है. इस सड़क की लंबाई लगभग 6 किलोमीटर है.

खटीमा में शुरू हुआ सड़क का निर्माण कार्य.

दरअसल, लॉकडाउन के कारण देशभर में विकास कार्यों पर ब्रेक लग गए थे. अब अनलॉक वन में सड़क निर्माण कार्यों की शुरुआत होने से आमजन को राहत मिलेगी. सीमांत क्षेत्र खटीमा में प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लॉकडाउन के कारण खटीमा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य रुक गया था.

पढ़ें:ग्रामीणों की पुकार, प्रवासियों को रोजगार दे सरकार

तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि खटीमा में रुके हुए और नए सड़क निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं. निर्माण संस्थाओं को लॉकडाउन के नियमों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jun 17, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details