रुद्रपुर: रामनगर में आयोजित होने वाले जी 20 सम्मेलन को लेकर प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है. जी-20 सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत में प्रशासन पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर एक किलोमीटर तक 20 हजार फूलों के पौधे लगा रहा है. इसके अलावा 6 किलोमीटर तक तीन प्रकार के 6 हजार पेड़ डिवाइडर में लगाए जा रहे हैं. ताकि सड़क को और अधिक सुंदर बनाया जा सके. जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने इन पेड़, पौधे और फूलों के बारे में जानकारी ली और संबंधित ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए.
रामनगर में प्रस्तावित जी 20 बैठक को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है. विदेशी मेहमानों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सड़कों को सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है. प्रशासन की और से डिवाइडर में कई तरह के पेड़ पौधे और फूलों को लगाया जा रहा है. सड़कों में किए जा रहे कार्यों को लेकर आज जिलाधिकारी युगल किशोर पंत अपनी पत्नी के साथ निरीक्षण में निकले. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के पास ठेकेदार से सड़क के डिवाइडर में लगाए जा रहे फूलों के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें:CM धामी की अफसरों को दो टूक, विधायकों की बातों को गंभीरता से सुनें, निचले स्तर पर हो समस्या का हल