उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महज 15 दिन में उखड़ने लगा रोड का डामर, ग्रामीणों में रोष - 5 दिन के भीतर उखड़ी सड़क

लोक निर्माण विभाग किस तरह से विकास की इबारत लिख रहा है, इसकी एक बानगी खटीमा के चांदा भुरड़िया गांव में देखने को मिल रहा है. जहां सड़क डामरीकरण में बीस लाख खर्च कर दिए, लेकिन 15 दिन के भीतर ही डामर उखड़ने लगा है.

khatima news
सड़क उखड़ी

By

Published : Apr 11, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 2:20 PM IST

खटीमाःचांदा भुरड़िया की सड़क का डामर महज 15 दिन के भीतर ही उखड़ने लगा है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने ठेकदार व निर्माणदायी संस्था के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करने वाली संस्था पर लापरवाही और खानापूर्ति का आरोप लगाया है.

उखड़ने लगा रोड का डामर.

दरअसल, खटीमा ब्लॉक के चांदा भुरड़िया गांव में सड़क बनने के मात्र 15 से 20 दिन के भीतर सड़क का डामर उखड़ने लगा है. करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का डामरीकरण बीस लाख की लागत से किया गया है, लेकिन अभी से ही डामर उखड़ने लगा है. जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने बगैर पत्थर के ही मिट्टी के ऊपर डामर बिछा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात से पहले सड़क का ये हाल है तो बरसात के बाद क्या हाल होगा?

घटिया डामरीकरण.

ये भी पढ़ेंःIMPACT: घटिया डामरीकरण पर जागे अधिकारी, दोबारा बनाई जा रही सड़क

चांदा भुरड़िया की ग्राम प्रधान द्रौपदी देवी का कहना है कि सड़क का निर्माण काफी घटिया तरीके से हुआ है. जो निर्माण कार्य में लीपापोती और लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने घटिया सड़क निर्माण की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details