उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, नहर में गिरने से बची कार - truck crashes car

रुड़की में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया. जहां एक कार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते कार गंगनहर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए अधर में लटक गई.

accident news on Roorkee's Gang Canal Bridge
अधर में लटकी कार

By

Published : Jan 5, 2020, 5:06 PM IST

रुड़की: रविवार को गंगनहर पुल पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां यूपी के देवबंद से रुड़की की तरफ आ रही एक कार को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी तेज थी कि कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बीच में लटक गई. गनीमत ये रही की कार नहर में नहीं गिरी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस दुर्घटना में कार सवार यात्रियों को कई चोटें आई हैं. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

नहर में गिरने से बची बाल-बाल बची कार.

कार चालक संदीप ने बताया कि वो धीमी गति से गंगनहर पुल पर कार चला रहा था. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी कार पुल की रेलिंग में टकराकर लटक गई. कार में कुल छह लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें:विकासखंड कालसी सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, जीपीडीपी पर हुई चर्चा

वहीं, दुर्घटना के बाद राहगीरों ने कार सवारों को बाहर निकाला. जिसमें से चोटिल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details