रुड़की: रविवार को गंगनहर पुल पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां यूपी के देवबंद से रुड़की की तरफ आ रही एक कार को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी तेज थी कि कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बीच में लटक गई. गनीमत ये रही की कार नहर में नहीं गिरी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस दुर्घटना में कार सवार यात्रियों को कई चोटें आई हैं. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
कार चालक संदीप ने बताया कि वो धीमी गति से गंगनहर पुल पर कार चला रहा था. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी कार पुल की रेलिंग में टकराकर लटक गई. कार में कुल छह लोग सवार थे.