उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत, राजमिस्त्री घायल - राजमिस्त्री घायल

काशीपुर में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, तो वहीं राजमिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा विपरीत दिशा से आ रहे टैम्पो की टक्कर से हुआ.

kashipur

By

Published : Nov 19, 2019, 2:28 PM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला काशीपुर का है जहां विपरीत दिशा से आ रहे टैम्पो ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत

बता दें, मृतक अंकित यूपी के मुरादाबाद के फसियापुरा गांव का रहने वाला है और काशीपुर में अपने दोस्त राजपाल के साथ राजमिस्त्री का काम करता था. अंकित के पिता की एक साल पहले मृत्यु हो चुकी है. जिस कारण घर के भरण-पोषण का जिम्मा उसके कंधे पर आ गई थी.

बीते सोमवार को अंकित अपने राजमिस्त्री दोस्त के साथ बाइक से मजदूरी करने जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे टैम्पो ने दोनों बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंकित की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें- नगर आयुक्त का दावा, शहर की खराब स्ट्रीट लाइटों का ट्रीटमेंट जल्द

एंबुलेंस की मदद से दोनों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया. जहां घायल राजपाल का उपचार चल रहा है. वहीं, अंकित की मौत की खबर सुनकर परिजन भी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे. वहीं घटना के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details