रुद्रपुर: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (National President of Rashtriya Lok Dal Jayant Choudhary) आज रुद्रपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क (Farmer leader Tejendra Singh Virk) से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने यूपी और एमपी सरकार द्वारा किए जा रहे बुलडोजर अभियान (bulldozer campaign) को लेकर हमला भी बोला.
जयंत चौधरी ने लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur khiri scandal) में घायल हुए किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क का हालचाल पूछा. साथ ही उन्होंने विर्क के साथ किसानों के मुद्दों पर चर्चा की. जयंत ने यूपी और मध्य प्रदेश में चल रहे बुलडोजर अभियान को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा.
जयंत चौधरी ने किसान नेता तजिंदर सिंह से की मुलाकात ये भी पढ़ें:उत्तराखंड विधानसभा की भर्तियों में गड़बड़ी का आरोप, सुराज सेवादल ने की सीबीआई जांच की मांग
उन्होंने कहा बिना अपराध सिद्ध हुए व्यक्ति के ठिकानों पर बुलडोजर चलाना केवल सरकारी अहंकार है. पुलिस केवल आरोप ही तो लगाती है और उसे आरोप कोर्ट में सिद्ध करने पड़ते हैं, लेकिन यूपी में तो सरकार ही पुलिस, कोर्ट और जज है. लोकतंत्र में किसी सरकार को ऐसी अनुमति नहीं है.
उन्होंने कहा लखीमपुर खीरी कांड के चश्मदीदों को सरकार ने कोई सुरक्षा नहीं दी है. रामपुर में एक गवाह के साथ मारपीट हुई है. उन्होंने कहा वे चुनाव में ज्यादा सीट चाहते थे, लेकिन जनता ने उन्होंने विपक्ष में बैठाया है और वे मजबूती से सरकार की कमियों को उजागर करने का काम करेंगे.