उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इस जिले में गर्मी ने तोड़ा 8 सालों का रिकॉर्ड, मई में भी बरपेगा कहर - उत्तराखंड मौसम

प्रशांत महासागर में बने इलिमिनो के कारण गर्मी का प्रकोप मई महीने तक रहेगा. जिससे अप्रैल और मई में भीषण गर्मी पड़ेगी.

गर्मी का प्रकोप.

By

Published : Apr 15, 2019, 12:56 PM IST

रुद्रपुरःअप्रैल महीने में ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. उधम सिंह नगर में रविवार का दिन अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. इस दौरान तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया. जिसने पिछले 8 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो मई महीने तक गर्मी अपना कहर बरपायेगी.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह.


मौसम विभाग के मुताबिक इस बार गर्मी मई तक पड़ने वाली है. जिसके बाद धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप कम होगा. उन्होंने बताया कि इस बार मानसून सामान्य से कम रहेगा. ऐसे में जुलाई महीने के पहले सप्ताह तक मानसून उत्तराखंड में दस्तक देगा.


ये भी पढ़ेंःपहाड़ी नौने ने लाई सात समंदर पार से दुल्हन, गढ़वाली रीति रिवाज से की शादी


वहीं मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह का कहना कि समुद्री पानी का तापमान ज्यादा होने से गर्मी बड़ी है. वैज्ञानिक भाषा में इसे एलिमिनो कहते है. इस बार प्रशांत महासागर में बने इलिमिनो के कारण गर्मी का प्रकोप मई महीने तक रहेगा. जिससे अप्रैल और मई में भीषण गर्मी पड़ेगी. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चटक धूप से बचने के लिए समय अनुसार अपने कार्यों को निपटा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details