उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी चुनाव में धांधली का आरोप, कार्यवाहक प्रधान ने की जांच की मांग

नानकमत्ता गुरुद्वारा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया गया है. ऐसे में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यवाहक प्रधान ने इन आरोपों की जांच कराने की मांग की है.

rigged-in-nanakmatta-gurdwara-management-committee-elections
नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी चुनाव में धांधली का आरोप

By

Published : Mar 19, 2022, 5:06 PM IST

खटीमा: जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता स्थित सिक्खों के पवित्र नानकमत्ता गुरुद्वारे की प्रबंध कमेटी के चुनाव में फर्जी तरीके से डेलीगेट्स बनाए जाने का आरोप लगा है. नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष ने निर्वाचन अधिकारी से इस मामले में आपत्ति दर्ज कराई है.

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कार्यवाहक प्रधान सेवा सिंह ने चुनाव करवा रहे निर्वाचन अधिकारी से नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए फर्जी तरीके से डेलीगेट्स बनाए जाने के प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग की है. कार्यवाहक प्रधान सेवक सिंह ने कहा जिन गुरुद्वारों का निर्माण कार्य नहीं हुआ है उनके भी डेलीगेट्स बनाए जा चुके हैं, जो कि सरासर गलत है.

नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी चुनाव में धांधली का आरोप.

पढे़ं-मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगे लाखों, मुकदमा दर्ज

सेवा सिंह ने कुछ गुरुद्वारों के फर्जी रजिस्ट्रेशन कर के भी डेलीगेट्स बनाए जाने की बात कही है. उन्होंने मांग की है कि निर्वाचन अधिकारी उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराएं, ताकि नानकमत्ता गुरुद्वारा के निष्पक्ष चुनाव हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details