रुद्रपुर:उत्तराखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने आज रुद्रपुर नगर निगम की सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान मिड-डे-मील,आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण समेत खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गयी. इसके अलावा रूद्रपुर ब्लॉक क्षेत्र में अंत्योदय राशन कार्ड की समीक्षा भी की गई. इस दौरान आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
उत्तराखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेन्द्र रावत एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंन नगर निगम सतर्कता समिति की बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान सतर्कता समिति के सदस्य ने अरहर दाल के वितरण में गड़बड़ी की समस्या बताई. साथ ही सदस्यों ने आबादी के हिसाब से सस्ता गल्ला की दुकानें खोले जाने की मांग की जिस पर खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जहां जरूरत होगी वहां नई दुकानें खोली जायेंगी. इस दौरान विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद में अंत्योदय कार्ड धारकों का सत्यापन किया जा रहा है. जिसमें से 1609 अंत्योदय कार्ड धारक अपात्र पाये गये हैं. विभाग ने जल्द ही बचे हुए ब्लॉकों में सर्वे कर सत्यापन करने की बात कही.