काशीपुर: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ. डीके सोनी के नेतृत्व में काशीपुर की ढेला और बहला नदी को पुनर्जीवित करने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बोर्ड ने विभिन्न विभागों को दिए गए निर्देशों के क्रम में अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. बता दें कि काशीपुर और आस-पास के क्षेत्रों में दिनों-दिन बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए बोर्ड कई एक्शन प्लान पर कार्य कर रहा है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ. डीके सोनी द्वारा समीक्षा बैठक में नगर निगम काशीपुर, वन विभाग, सिंचाई विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अतिरिक्त काशीपुर के सभी फैक्ट्रियों से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सुबह से शाम तक चली इस बैठक में कुल नौ बिंदुओं पर चर्चा की गई.