काशीपुर:जसपुर तहसील के 19 गांवों के राजस्व अभिलेख लिखित तौर पर काशीपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस दौरान राजस्व भू-अभिलेख समेत अन्य संबंधित अभिलेख जसपुर तहसील से काशीपुर में पूर्ण रूप से स्थानांतरित हो गए हैं.
बता दें कि बीते दिनों जसपुर राजस्व क्षेत्र के 19 गांवों को काशीपुर तहसील में शामिल करने की खबर मिलते ही इन गांवों के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी. भरतपुर न्याय पंचायत के इन गांवों की डेढ़ दशक पुरानी मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने इसे ऐतिहासिक बताया था. वहीं, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा का ग्रामीणों ने इसके लिए उनका आभार भी जताया था.
वर्ष 2003 में जसपुर तहसील के गठन के बाद काशीपुर तहसील के 19 गांवों को जसपुर से जोड़ दिया गया था. जसपुर की दूरी ज्यादा होने से ग्रामीणों को परेशानी होती थी. पिछले डेढ़ दशक से ग्रामीण गांवों को काशीपुर में शामिल करने की मांग कर रहे थे.