उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

19 गांवों के राजस्व अभिलेख काशीपुर तहसील में हुए स्थानांतरित

जसपुर तहसील के 19 गांवों को काशीपुर तहसील में सम्मिलित करने की स्वीकृति दी गई थी. उसी क्रम में तीन लेखपालों द्वारा मय रिकॉर्ड के काशीपुर तहसील में ज्वाइन किया है. इन 19 गांव के राजस्व अभिलेख काशीपुर तहसील में स्थानांतरित हो गए हैं.

kashipur
19 गांव काशीपुर तहसील में स्थानांतरित

By

Published : Jul 5, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 1:03 PM IST

काशीपुर:जसपुर तहसील के 19 गांवों के राजस्व अभिलेख लिखित तौर पर काशीपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस दौरान राजस्व भू-अभिलेख समेत अन्य संबंधित अभिलेख जसपुर तहसील से काशीपुर में पूर्ण रूप से स्थानांतरित हो गए हैं.

बता दें कि बीते दिनों जसपुर राजस्व क्षेत्र के 19 गांवों को काशीपुर तहसील में शामिल करने की खबर मिलते ही इन गांवों के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी. भरतपुर न्याय पंचायत के इन गांवों की डेढ़ दशक पुरानी मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने इसे ऐतिहासिक बताया था. वहीं, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा का ग्रामीणों ने इसके लिए उनका आभार भी जताया था.

19 गांव काशीपुर तहसील में स्थानांतरित

वर्ष 2003 में जसपुर तहसील के गठन के बाद काशीपुर तहसील के 19 गांवों को जसपुर से जोड़ दिया गया था. जसपुर की दूरी ज्यादा होने से ग्रामीणों को परेशानी होती थी. पिछले डेढ़ दशक से ग्रामीण गांवों को काशीपुर में शामिल करने की मांग कर रहे थे.

पढ़ें-खटीमा: टेंट हाउस की दुकान में आग लगी, लाखों का सामान जलकर राख

काशीपुर तहसील में शामिल हुए गांव

जसपुर राजस्व क्षेत्र के जो गांव काशीपुर तहसील में शामिल हुए हैं, उनमें करनपुर, हरियावाला, शाहगंज, किलावली, दुर्गापुर, नवलपुर, गढ़ीनेगी, भरतपुर, गिरधई मुंशी, बाबरखेड़ा, मजरा श्यामनगर, लालपुर, कुंडा, गणेशपुर, केसरीपुर, बक्सोरा, टीला, बैंतवाला, बग्वाड़ा, पस्तौरा शामिल है.

काशीपुर उप जिलाधिकारी गौरव कुमार के मुताबिक राजस्व परिषद के निर्णय के बाद राज्यपाल महोदया के द्वारा जसपुर तहसील के 19 गांवों को काशीपुर तहसील में सम्मिलित करने की स्वीकृति दी गई थी. उसी क्रम में तीन लेखपालों द्वारा मय रिकॉर्ड के काशीपुर तहसील में ज्वाइन किया है. उनके मुताबिक इसमें सभी सम्मिलित गांवों के राजस्व अभिलेख जिसमें जिल्द, गांव का नक्शा, गांव का खसरा इत्यादि शामिल हैं.

Last Updated : Jul 5, 2020, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details