काशीपुरःराजस्व विभाग की टीम ने 7.75 लाख के बकायेदार को घर पर दबिश देकर दबोच लिया है. टीम ने बकायेदार को राजस्व बंदीगृह में डाल दिया है. बकायेदार पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का बकाया था और बोर्ड से आरसी जारी की गई थी.
बता दें कि मोहल्ला काजीबाग स्थित मस्जिद की धीमरखेड़ा गांव में कृषि भूमि है. भूमि को मोहल्ला काजीबाग निवासी शाहिद हुसैन को ठेके पर दिया गया था. उसने ठेके की रकम अदा नहीं की. शिकायत पर शाहिद ने रकम का चेक एसडीएम को सौंपा था, जो बाउंस हो गया था. मामला उत्तराखंड वक्फ बोर्ड पहुंचने पर एक महीने पहले आरसी जारी कर वसूली के लिए तहसील काशीपुर को भेजी गई थी.