उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजस्व विभाग ने दबोचा पौने आठ लाख का बकायेदार, पहुंचाया हवालात - काशीपुर 7.75 लाख का बकायेदार गिरफ्तार

काशीपुर के धीमरखेड़ा गांव में कृषि भूमि को ठेके पर लेने के बाद एसडीएम को चेक सौंपने वाले आरोपी शाहिद को राजस्व विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का चेक बाउंस हो गया था जबकि, उस पर 7.75 लाख का बकाया है.

borrower arrest
बकायेदार गिरफ्तार

By

Published : Nov 4, 2020, 7:41 AM IST

काशीपुरःराजस्व विभाग की टीम ने 7.75 लाख के बकायेदार को घर पर दबिश देकर दबोच लिया है. टीम ने बकायेदार को राजस्व बंदीगृह में डाल दिया है. बकायेदार पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का बकाया था और बोर्ड से आरसी जारी की गई थी.

बता दें कि मोहल्ला काजीबाग स्थित मस्जिद की धीमरखेड़ा गांव में कृषि भूमि है. भूमि को मोहल्ला काजीबाग निवासी शाहिद हुसैन को ठेके पर दिया गया था. उसने ठेके की रकम अदा नहीं की. शिकायत पर शाहिद ने रकम का चेक एसडीएम को सौंपा था, जो बाउंस हो गया था. मामला उत्तराखंड वक्फ बोर्ड पहुंचने पर एक महीने पहले आरसी जारी कर वसूली के लिए तहसील काशीपुर को भेजी गई थी.

ये भी पढ़ेंःकोरोना ने UPCL को लगाया 272 करोड़ का चूना, खाली पदों पर होंगी भर्तियां

वहीं, तहसीलदार के निर्देश पर संग्रह अमीन भूपेंद्र कुमार और आरिफ ने सुरक्षाकर्मियों के साथ घर पर दबिश देकर शाहिद को दबोच लिया. जिसके बाद उसे तहसील लाकर राजस्व बंदी गृह में डाल दिया है. इससे बकायेदारों में हड़कंप मच गया. तहसील सूत्रों की मानें तो मंगलवार को अन्य बकायेदारों से भी 4.50 लाख रुपये की वसूली की गई. वहीं, राजस्व कर्मियों को वसूली का लक्ष्य पूरा करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details