रुद्रपुर:आचार संहिता उल्लंघन मामले में मीडिया प्रमाणन और अनुश्रवण समिति ने अब तक 8 लोगों के खिलाफ रिटर्निंग आफिसर को कार्रवाई करने की संस्तुति की है, जिसमें मौजूदा 4 विधायक, आप प्रत्याशी और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का नाम भी शामिल है.
जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे आचार संहिता उल्लंघन का भी मामला सामने आ रहा है. विधानसभा चुनाव प्रचार में आचार संहिता उल्लंघन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में रुद्रपुर, सितारगंज, नानकमत्ता और जसपुर के विधायक के साथ ही आम आदमी पार्टी के किच्छा प्रत्याशी और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सहित 8 नेताओं को आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस दिए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा, 'आमदनी ना हुई दोगुनी, दर्द 100 गुना' बुकलेट किया जारी
जिन नेताओं को नोटिस भेजा गया है, उसमें रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा, नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, किच्छा विधानसभा से आप प्रत्याशी कुलविंदर सिंह और कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बहेड़ का नाम शामिल हैं.
ये कार्रवाई मीडिया प्रमाणन और अनुश्रवण समिति की संस्तुति पर रिटर्निंग आफिसरों ने की है. ये समिति विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और नेताओं की गतिविधियों के साथ ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नजर रख रही है. एमसीएमसी के नोडल अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन मामलों पर कार्रवाई के लिए संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को संस्तुति की गयी है.