गदरपुर: रुद्रपुर के सिडकुल में एक निजी कंपनी में कार्यरत सेवानिवृत्त सूबेदार की सड़क हादसे में मौत हो गई है. मृतक बीती रात कंपनी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सिडकुल स्थित ब्रिटानिया कंपनी के पास सामने से आ रहा बाइक सवार उन्हें टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के पास पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
उधम सिंह नगर के भूतपूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष खरक सिंह कार्की ने कहा कि सूबेदार मान सिंह पानू भूतपूर्व सैनिक लीग के सदस्य हैं. मुझे बड़े दुख से कहना पड़ रहा है कि अब वो हमारे बीच में नहीं रहे.