काशीपुरः बीमारी से परेशान रिटायर्ड फौजी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रिटायर्ड फौजी आइआइएम सिक्योरिटी में गार्ड के पद पर तैनात था. बीमारी के कारण वह तीन सप्ताह से छुट्टी पर था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि, जसपुर-खुर्द निवासी नंदा बल्लभ पंत (55वर्ष) दस साल पहले सेना से रिटायर होने के बाद कुंडेश्वरी स्थित आइआइएम सिक्योरिटी में गार्ड की नौकरी कर रहे थे. उन्हें शुगर की बीमारी थी.