उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिटायर्ड फौजी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - नंदा बल्लभ पंत जसपुर-खुर्द निवासी

बीमारी से परेशान रिटायर्ड फौजी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रिटायर्ड फौजी आइआइएम सिक्योरिटी में गार्ड के पद पर तैनात था. बीमारी के कारण वह तीन सप्ताह से छुट्टी पर था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिटायर्ड फौजी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Sep 29, 2019, 11:27 PM IST

काशीपुरः बीमारी से परेशान रिटायर्ड फौजी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रिटायर्ड फौजी आइआइएम सिक्योरिटी में गार्ड के पद पर तैनात था. बीमारी के कारण वह तीन सप्ताह से छुट्टी पर था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि, जसपुर-खुर्द निवासी नंदा बल्लभ पंत (55वर्ष) दस साल पहले सेना से रिटायर होने के बाद कुंडेश्वरी स्थित आइआइएम सिक्योरिटी में गार्ड की नौकरी कर रहे थे. उन्हें शुगर की बीमारी थी.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश: बेघरों के लिए आगे आया मानवाधिकार आयोग, डीएम को दिए आदेश

नंदा बल्लभ मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे. बीमारी से राहत न मिलने पर उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी. पत्नी ने जब अचानक देखा तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का मानना है कि आत्महत्या जैसा कोई कारण नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details