उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

समोसा नहीं मिलने पर BJP नेता के भाई ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, मुकदमा दर्ज - भाजपा नेता सुरेश कोली

रेस्टोरेंट में समोसे और खाना न मिलने पर दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ कर दी. साथ ही रेस्टोरेंट संचालक और स्टाफ के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने बीजेपी नेता के भाई सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Jun 19, 2022, 3:49 PM IST

रुद्रपुर:पंतनगर थाना क्षेत्र में ओमैक्स के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में रात लगभग साढ़े 11 बजे समोसे और खाना नहीं मिलने पर कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट जमकर तोड़फोड़ की. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लोगों ने होटल मालिक और कर्मचारियों पर हमला कर घायल कर दिया. रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

कमलेश सिंह ने पंतनगर थाने में दी तहरीर में बताया कि ओमेक्स रोड के पार इंडियन ग्रीन नाम से रेस्टोरेंट है. कल देर रात करीब साढ़े 11 बजे वह रेस्टोरेंट बंद कर खाना खा रहे थे कि तभी एक व्यक्ति ने समोसे और खाना मांगा, जिस पर उन्होंने रेस्टोरेंट बंद होने की बात कही.

BJP नेता के भाई ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़

रेस्टोरेंट बंद होने की बात सुनकर व्यक्ति भड़क गया और अपना नाम अनिल कोली बताते हुए गाली-गलौज करने लगा. इसी बीच उनके पार्टनर उमेश गरकोटी भी आ गए. उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो अनिल कोली ने उमेश पर हमला कर दिया और धमकी देते हुए चला गया. थोड़ी देर बाद अनिल कोली करीब पांच-छह साथियों को साथ लेकर रेस्टोरेंट पहुंचा.

दबंगों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करते हुए सारा सामान तहस-नहस कर दिया. हमले में उमेश और उसकी पत्नी दीपा और कारीगर प्रदीप को चोटें आई हैं. हमला और तोड़फोड़ करने के बाद उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पढ़ें- ऋषिकेशः चेन स्नेचिंग और लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल

सीओ अभय सिंह ने बताया की सिडकुल पुलिस को रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की सूचना मिली थी. मामले में शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश कोली के भाई अनिल कोली समेत अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details