बाजपुर:स्थानीय चीनी मिल पर किसानों का विगत वर्ष का करोड़ों रुपए का भुगतान बकाया है. जिसको लेकर किसान कई बार कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और चीनी मिल के जीएम प्रशांत आर्य से मांग कर चुके हैं. लेकिन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है, जिससे किसानों में खासा रोष है.
जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने बाजपुर चीनी मिल के जीएम का घेराव किया और बकाया भुगतान जल्द कराने की मांग की. इस दौरान किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने किसानों की आय को दोगुना करने की बात की थी. लेकिन किसानों को 1 वर्ष पुराना गन्ने का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है. जिसका नतीजा है देश का किसान गन्ने से मुंह मोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि गन्ना किसानों का करीब 16 करोड़ रुपए बकाया है.