रुद्रपुर: उत्तराखंड भू-संपदा नियामक प्राधिकरण एक्ट (रेरा) के तहत जागरुकता कार्यशाला का आयोजन रुद्रपुर में किया गया. कार्यक्रम में बिल्डरों को मनमानी रोकने को कहा गया और रेरा से संबंधित सभी नियमों की जानकारी दी. कार्यशाला में कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला और जिले के अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया. राजीव रौतेला ने कुमाऊं में भी रेरा का दफ्तर खोलने की मांग की.
इस दौरान रेरा अध्यक्ष विष्णु कुमार ने कुमाऊं मंडल के तमाम अधिकारियों और बिल्डरों के साथ बैठक भी की. रेरा से संबंधित बैठक के दौरान विष्णु कुमार ने बताया कि एक्ट से संबंधित सभी जानकारियों को बिल्डर और अधिकारियों संग साझा किया गया. उन्होंने कहा कि सभी को रेरा के सभी मानकों को पूरा करना है. रेरा किसी भी बिल्डर की मनमानियों को बर्दाश्त नहीं करेगा.