रुद्रपुर: जिला पंचायत की कुर्सी एक बार फिर बीजेपी की झोली में गई है. सास-ससुर के बाद अब गंगवार परिवार से जिला पंचायत अध्यक्ष की पारी उनकी बहू रेनू गंगवार संभालने जा रही हैं. रेनू के अलावा उधम सिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए किसी भी प्रत्याशी से नामांकन नहीं किया.
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी रेनु गंगवार का जीतना तय है, क्योंकि कांग्रेस या फिर भी किसी अन्य दल की ओर से इस पद पर किसी ने भी नामांकन नहीं कराया है. ऐसे में अब निर्विरोध प्रत्याशी होने के कारण रेनू गंगवार का जीतना तय है.
बीजेपी के जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा ने बताया कि विपक्ष चारों खाने चित हो चुका है. उधम सिंह नगर जिले में बीजेपी प्रत्याशी रेनु गंगवार के अलावा किसी भी सदस्य ने नामांकन नहीं कराया है. यही हाल जिले के सात ब्लाक प्रमुखों में होने वाला है.
सास-ससुर के बाद अब बहू की बारी पढ़ें- CM त्रिवेंद्र का हमला, कहा- वेंटिलेटर पर है कांग्रेस, इस वजह से नहीं मिल रहे प्रत्याशी
गौर हो कि उत्तराखंड बनने के बाद अब तक जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए तीन बार चुनाव हुए है. तीनों बार जिला पंचायत की कुर्सी पर गंगवार परिवार का ही दबदबा रहा है. सास-ससुर के बाद इस बार जिला पंचायत की कुर्सी पर बहु रेनु गंगवार काबिज होने जा रही हैं.
राज्य बनने के बाद जिले में पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए वर्ष 2003 में हुए थे. तब सुशील गंगवार निर्विरोध जीते थे. इसके बाद 2008 में दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव हुआ. तब भी सुशील गंगवार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हुए. साल 2014 में जिले में तीसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ, उस वक्त गंगवार परिवार से ईश्वरी प्रसाद गंगवार मैदान में उतरी थीं और उन्होंने अपनी जीत दर्ज कराई थी.
इस बार चौथी बार जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. इस बार गंगवार परिवार की बहू रेनू गंगवार मैदान में हैं, लेकिन उनके खिलाफ किसी ने पर्चा नहीं भरा. ऐसे में साफ है कि एक बार ये कुर्सी गंगवार परिवार के पास ही रहेगी.
उत्तराखंड बनने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के आंकड़े
- सुशीला गंगवार - (निर्वाचित) 2 जून 2002 से 13 जुलाई 2008
- डी सेंथिल पण्डियन(प्रशासक) 14 जुलाई 08 से 13 अक्टूबर 08 तक
- सुशीला गंगवार - (निर्वाचित) 14 अक्टूबर 08 से 14 अक्टूबर से 13 तक
- बृजेश कुमार संत (प्रशासक) 15 अक्टूबर 13 से 3 दिसम्बर 13 तक
- डॉ पंकज कुमार (प्रशासक) 4 दिसम्बर 13 से 10 मार्च 14 तक
- ईश्वरी प्रसाद गंगवार ( निर्वाचित) 11 अगस्त 14 से 11 अगस्त 19
- डॉ नीरज खैरवाल( प्रशासक) 12 अगस्त 19 से अब तक