खटीमा: सरकारी संपत्ति के सामने प्रचार सामग्री लगाए जाने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. एसडीएम के आदेश पर राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सरकारी भवनों के सामने लगे प्रचार सामग्री, पोस्टर और बैनर को हटाया. साथ ही भविष्य में प्रचार सामग्री लगाने पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी है.
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सरकारी बिल्डिंग और भवनों के सामने लगी प्रचार सामग्री और पोस्टर-बैनर को हटाया. इस दौरान सरकारी अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोरों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया गया.