उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी भवन के सामने होर्डिंग-पोस्टर लगाना पड़ेगा महंगा, होगी कड़ी कार्रवाई - नगर निगम की कार्रवाई

खटीमा तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सरकारी बिल्डिंग और भवनों के सामने लगी प्रचार सामग्री और पोस्टर बैनर को हटाया गया. साथ ही दोबारा गलती करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

सरकारी संपत्ति के सामने लगाए पोस्टर या होर्डिंग्स तो होगी कड़ी कार्रवाई.

By

Published : Jun 27, 2019, 10:28 PM IST

खटीमा: सरकारी संपत्ति के सामने प्रचार सामग्री लगाए जाने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. एसडीएम के आदेश पर राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सरकारी भवनों के सामने लगे प्रचार सामग्री, पोस्टर और बैनर को हटाया. साथ ही भविष्य में प्रचार सामग्री लगाने पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी है.

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सरकारी बिल्डिंग और भवनों के सामने लगी प्रचार सामग्री और पोस्टर-बैनर को हटाया. इस दौरान सरकारी अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोरों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया गया.

सरकारी संपत्ति के सामने लगाए पोस्टर या होर्डिंग्स तो होगी कड़ी कार्रवाई.

ये भी पढ़ें:चोपता में प्रशासन की कार्रवाई पर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार खटीमा युसूफ अली ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर सरकारी बिल्डिंगों और भवनों के आगे से प्रचार सामग्री और पोस्टरों बैनरो को हटाया गया. वहीं, इसके बाद भी प्रचार सामग्री या पोस्टर बैनर सरकारी भवनों के आगे लगाएंगे तो सम्बंधित संस्था के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details