बाजपुर: स्थानीय प्रशासन न्यायालय के आदेश पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने धार्मिक स्थल को हटवा रही है. प्रशासन की कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा. बता दें उच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए प्रशासन को आदेश दिए गए थे. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
उच्च न्यायालय के आदेश पर कुछ दिन पहले बाजपुर में स्थानीय प्रशासन ने कुछ धार्मिक स्थलों को हटाया था. साथ ही विशेष समुदाय द्वारा धार्मिक स्थल को स्वयं हटाने की बात कही गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें धार्मिक स्थल को हटाने के लिए समय भी दिया था, लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद भी धार्मिक स्थल न हटाए जाने पर स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी की मदद से धार्मिक स्थल को हटवाया.