खटीमा: खटीमा के नौसर गांव में गन्ना तौल सेंटर खुलने से सैकड़ों गन्ना किसानों ने राहत की सांस ली. बाजपुर चीनी मील द्वारा नौसर गांव में लगाए गए गन्ना तौल सेंटर का राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने शुभारंभ किया. तीन साल से नौसर गांव के ग्रामीण गन्ना तौल सेंटर खोले जाने की मांग कर रहे थे.
बता दें कि, उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा के नौसर ग्राम सभा के ग्रामीणों द्वारा पिछले 3 सालों से गांव में गन्ना तौल सेंटर पुनः संचालित करने की मांग की जा रही थी. तीन साल पहले नौसर गन्ना तोल सेंटर को प्रतापपुर गन्ना सेंटर पर अटैच कर दिया गया था. जिससे नौसर ग्राम सभा के ग्राम भगचुरी, बड़िया के छोटे व सुविधा विहीन गन्ना काश्तकारों को प्रतापपुर गन्ना सेंटर में गन्ना ले जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसको लेकर क्षेत्र के गन्ना काश्तकारों द्वारा राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह से नौसर ग्राम में फिर से गन्ना तौल सेंटर खोले जाने की मांग की गई थी. जिसके बाद राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष द्वारा गन्ना कमिश्नर से वार्ता की गई थी.