रुद्रपुरःमहिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) ने गदरपुर में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत 51 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित की. इस दौरान उन्होंने 11 महिलाओं की गोद भराई भी कराई. उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी योजना का मूल उद्देश्य लड़का व लड़की के भेदभाव को खत्म करना है. यह योजना प्रसूताओं और नवजात बच्चियों की देखरेख व पोषण के लिए है.
सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना कार्यक्रम का गदरपुर में आयोजन किया गया. जिसमें कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस योजना के पीछे सरकार का भाव लड़के और लड़कियों की संख्या को बराबर करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा से की. उत्तराखंड का भी इसमें योगदान है. महा लक्ष्मी किट की शुरुआत वैष्णवी किट से की गई थी. जिसका वृहद स्तर पर महालक्ष्मी योजना किट का नाम दिया गया है.