लॉकडाउन की वजह से उधम सिंह नगर जिले में सड़क हादसों में आई कमी - Udham Singh Nagar
भले ही कोविड-19 ने जिले की रफ्तार को कम किया हो, लेकिन कोरोना वायरस की डर से जिले में सड़क हादसों में लगाम लगी है. प्रदेश में सड़क हादसों के लिए जाने जाना वाला जिला उधम सिंह नगर में इस साल 23 मार्च से 31 मई तक केवल 21 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई है. जबकि, पिछले साल इसी दौरान 73 सड़क हादसों में 50 लोग जान गंवा चुके थे.
उधम सिंह नगर में सड़क हादसा
By
Published : Jun 3, 2020, 1:08 PM IST
उधम सिंह नगर:कोरोना महामारी के बीचसड़क हादसों को लेकर उधम सिंह नगर जिला पुलिस के लिए राहत भरी खबर है. जिले में 70 दिनों में ना के बराबर सड़क हादसे हुए हैं. अगर पिछले साल के आंकड़ों पर गौर करें तो 23 मार्च 2019 से 30 मई 2019 तक में जिले में 70 दिनों में 73 सड़क हादसों में 50 लोगों ने अपनी जान गवाई थी. वहीं, इस साल 23 मार्च 2020 से 31 मई तक कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते यह आंकड़ा 15 लोगों की मौत तक ही सिमट गया.
कोरोना संक्रमण ने भले ही पुलिस महकमे के साथ साथ तमाम विभागों की नीद उड़ा रखी हो, लेकिन लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में सड़क हादसों के लिए बदनाम हो चुका उधम सिंह नगर जिले में ना के बराबर सड़क हादसे हुए है. हालांकि, जैसे जैसे लॉकडाउन में छूट दी गयी है. वैसे ही सड़क हादसों में इजाफा देखने को मिल रहा है. वैश्विक महामारी के चलते देश में 24 मार्च से लॉकडाउन किया गया था. जबकि, प्रदेश के सभी जिलों को राज्य सरकार द्वारा 23 मार्च से लॉकडाउन कर दिया था.
साल 2020 में 23 मार्च से 31 मई तक जिले में 21 सड़क हादसे हुए हैं. जबकि, सड़क हादसों में 15 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 14 लोग घायल हुए. इससे पहले पिछले साल 23 मार्च 2019 से 31 मई 2019 के आंकड़ों पर नज़र डाले तो 70 दिनों में जिले में 73 सड़क हादसे हुए थे, जिसमें 50 लोगों की इस सड़क हादसें में अपनी जान गंवानी पड़ी थी. वहीं, 54 लोग हादसे में घायल हुए थे.
सड़क हादसों का आंकड़ा
साल
सड़क हादसा
मृतकों की संख्या
घायलों की संख्या
23-31 मार्च 2019
10
10
4
1-30 अप्रैल 2019
32
19
28
1-31 मई 2019
31
21
22
23-31 मार्च 2020
3
2
2
1-30 अप्रैल 2020
2
0
2
1-31 मई 2020
16
13
10
वहीं, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में सड़क हादसे कम हुए हैं. धीरे धीरे लॉकडाउन खोला जा रहा है. अब सड़क हादसों में भी इजाफा होने की संभावनाएं बढ़ गयी है. आगे भी जिले में सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए पुलिस महकमा मुस्तेद है. इसके लिए जिले के तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. सभी थानों के अधिकारियों को चालान की कार्रवाई तेज और रात्रि में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.