रुद्रपुर: देशभर में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार ने एमबी एक्ट में भारी जुर्माने का प्रावधान 1 सितंबर से लागू कर दिया है. इसका असर उधम सिंह नगर में देखने को मिलने लगा है. 1 सितंबर से अब तक जिले में 11 सड़क हादसे हुए है जिसमे से 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं, अगस्त माह में ये आंकड़ा 21 हादसे और 13 मौत का था.
उधम सिंह नगर में लगा हादसों पर लगाम. भारत सरकार ने सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए एमबी एक्ट में भारी जुर्माने का प्रावधान 1 सितंबर से लागू कर दिया था. जिसका असर उधम सिंह नगर में देखने को मिल रहा है. सूबे में सबसे अधिक सड़क हादसों वाला जिला उधम सिंह नगर में सड़क हादसों में कमी आई है. जिला मुख्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, अगस्त माह की अपेक्षा सितंबर माह में सड़क हादसों में कमी आई है. 1 सितंबर से 25 सितंबर तक जिले में अब तक 11 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 9 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि 5 लोग घायल हुए है.
भारी वाहनों से घटित सड़क हादसे 6 हुए हैं, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं, एक व्यक्ति घायल हुआ है. दोपहिया वाहनों के 4 हादसे सामने आए हैं, जिनमें से 3 की मौत जबकि एक राहगीर पैदल चलते हुए गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गया है. जबकि, अगस्त 2019 में सड़क हादसों का आंकड़ा देखा जाए तो 21 सड़क हादसे जिले में हुए थे, जिसमें 13 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. हादसों में 17 लोग घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः देशभर में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर पदयात्रा पर निकले रुद्रुपुर के ओमकार
एसपी ट्रैफिक प्रमोद कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 1 सितंबर से एमवी एक्ट में भारी जुर्माने के बाद सड़क हादसों में कमी देखने को मिल रही है. सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार यातायात के नियमों के खिलाफ चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही है. साथ ही इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.