खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के शहरों में अब पुलिस की जगह रेड क्रॉस संस्था सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनने के नियम का भी लोगों को पालन कराएगी. साथ ही नियम का उल्लंघन करने पर चालान करने से लेकर दुकान सीज करने तक की रेड क्रॉस संस्था को जिलाधिकारी ने अधिकार दिया है.
लॉकडाउन में पुलिस की मदद करेगी रेड क्रॉस सोसाइटी बता दें, उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा तहसील में आज एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने एक मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें सीओ खटीमा के साथ व्यापार मंडल और रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
पढ़े-उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रही काष्ठकला
वहीं, मीटिंग में एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के निर्देश पर प्रदेश में लाखों की संख्या में आ रहे प्रवासियों के चलते और यूपी बॉर्डर पर बने चेक पोस्टों पर पुलिस की भारी आवश्यकता को देखते हुए अब पुलिस को शहर की जगह यूपी बॉर्डर पर ड्यूटी के लिए भेजा जाएगा, इसलिए अब शहर में और सब्जी मंडी की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी रेड क्रॉस सोसाइटी को दी गई है.
पढ़े-'रंजिश' की फायरिंग में कई घायल, कोटवाल आलमपुर गांव में PAC तैनात
रेड क्रॉस सोसाइटी कल से खटीमा के बाजार में घूम कर बाजार और सब्जी मंडी के क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना अनिवार्य कराएगी. रेड क्रॉस सोसाइटी इस कार्य में व्यापार मंडल का सहयोग लेगी और नियम का पालन न करने पर दुकान का पहली बार में 500 रुपए और दूसरी बार में 1 हजार रुपए का चालान और तीसरी बार में दुकान को सीज कर सकेगी.