काशीपुर: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग में वन आरक्षी पदों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है. आज आयोजित हुई परीक्षा के लिए काशीपुर में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक थी.
पहली पाली में राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 390 परीक्षार्थियों में से 258, श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 576 में से 374, जीजीआईसी में 528 में से 373, जीबी पंत इंटर कॉलेज में 360 में से 212, तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर में 480 में से 311, श्री गुरुनानक मॉडल स्कूल में 312 में से 200, उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में 600 में से 382, और श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज में 408 में से 258 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.