उत्तराखंड

uttarakhand

आबकारी और परिवहन विभाग में सिपाहियों की भर्ती शुरू, महिलाएं भी दिखा रहीं दमखम

By

Published : Jul 28, 2019, 7:56 PM IST

साल 2016 में आबकारी सिपाही और परिवहन विभाग में सिपाही की भर्ती के लिए जिले के 13 हजार 382 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था. जिसकी भर्ती प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू हो गई है.

recruitment in excise and transport department

रुद्रपुरःजिला मुख्यालय में स्थित स्टेडियम में आबकारी और परिवहन विभाग के सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ये भर्ती प्रक्रिया आगामी 22 अगस्त तक चलेगी. जिसमें आबकारी विभाग के सिपाहियों की भर्ती में 7 हजार 70 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जबकि, परिवहन विभाग के प्रवर्तन सिपाही में 6 हजार 314 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे. वहीं, जो अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से छूट जाएंगे, उन्हें 23 अगस्त को भी मौका दिया जाएगा.

आबकारी और परिवहन विभाग में सिपाहियों की भर्ती शुरू.

बता दें कि साल 2016 में आबकारी सिपाही और परिवहन विभाग में सिपाही की भर्ती के लिए जिले के 13 हजार 382 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था. जिसकी भर्ती प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू हो गई है. उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग को भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी है.

करीब ढाई साल बाद उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. शनिवार से शुरू हुए भर्ती मेले में एक दिन में 562 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है. पहले दिन परिवहन विभाग की भर्ती शुरू की गई है. जिसमें 562 में से 281 अभ्यर्थी ही प्रतिभाग करने पहुंचे. जिसमें 38 महिलाएं भी शामिल थीं.

ये भी पढ़ेंः14 घंटे तक गुलदार ने खूब कराई भाग दौड़, एक वनकर्मी और दो व्यापारियों पर किया हमला

दूसरे दिन परिवहन विभाग के आबकारी सिपाही की भर्ती शुरू की गई. जिसमें आज 206 अभ्यर्थी ही भर्ती में भाग लेने के लिए पहुंचे. जिनमें 45 महिलाएं शामिल हुईं. पहले दिन 109 अभ्यर्थियों ने आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक हाइट, चेस्ट, बॉल फेंक, जंप और चिनअप पास किया है. रविवार को हुए भर्ती में 45 महिलाओं में से 40 महिलाओं ने क्वालीफाई किया है.

वहीं, खेल अधिकारी रशिका सिद्धिकी ने बताया कि भर्ती की प्रक्रिया 27 जुलाई से चल रही है. एक दिन में 562 अभ्यर्थियों को रोल नंबर वाइज एंट्री दी जा रही है. भर्ती प्रक्रिया सुबह 7 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जा रही है. साथ ही बताया कि जो अभ्यर्थी छूट जाएंगे उन्हें 23 अगस्त को भी मौका दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details