रुद्रपुरःजिला मुख्यालय में स्थित स्टेडियम में आबकारी और परिवहन विभाग के सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ये भर्ती प्रक्रिया आगामी 22 अगस्त तक चलेगी. जिसमें आबकारी विभाग के सिपाहियों की भर्ती में 7 हजार 70 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जबकि, परिवहन विभाग के प्रवर्तन सिपाही में 6 हजार 314 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे. वहीं, जो अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से छूट जाएंगे, उन्हें 23 अगस्त को भी मौका दिया जाएगा.
बता दें कि साल 2016 में आबकारी सिपाही और परिवहन विभाग में सिपाही की भर्ती के लिए जिले के 13 हजार 382 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था. जिसकी भर्ती प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू हो गई है. उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग को भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी है.
करीब ढाई साल बाद उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. शनिवार से शुरू हुए भर्ती मेले में एक दिन में 562 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है. पहले दिन परिवहन विभाग की भर्ती शुरू की गई है. जिसमें 562 में से 281 अभ्यर्थी ही प्रतिभाग करने पहुंचे. जिसमें 38 महिलाएं भी शामिल थीं.