उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज विकासखंड में पुर्नमतदान जारी, 2 बजे तक हुआ 60 प्रतिशन मतदान - उत्तराखंड पंचायत चुनाव

इस बूथ पर कुल 423 वोट है, दोपहर दो बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

सितारगंज

By

Published : Oct 18, 2019, 5:20 PM IST

सितारगंज: 423 मतदाताओं वाले सितारगंज विकासखंड के मतदेय स्थल संख्या 263 प्राथमिक विद्यालय की कक्ष संख्या दो में शुक्रवार को दोबारा मतदान हो रहा है. दोपहर दो बजे तक यहां 60 प्रतिशत मतदान हुआ.

इस बूथ पर तीसरे चरण में 16 अक्टूबर को मतदान हुआ था, लेकिन मतदान के बाद जिस बस से मत पेटियां जा रही थी उस में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. जिसमें मतपेटी का कपड़ा जला होने व अंदर मतपत्र को नुकसान होने के अंदेशा किया गया था.

सितारगंज विकासखंड में दोबारा हो रहा है मतदान.

पढ़ें- विकासनगर: साहिया के किसानों पर पड़ी बारिश की मार, अदरक और अरबी के उत्पादन में आई कमी

इसके मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर मतदेय स्थल संख्या 263 प्राथमिक विद्यालय विधेया कक्ष संख्या दो में फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया गया था. इस बूथ पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बलखेड़ा, जिला पंचायत सदस्य 13 ऐचता के मत डाले जा रहे हैं. इस बूथ पर कुल 423 वोट है, दोपहर दो बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details