खटीमा/लक्सर:आज संत रविदास की जयंती है. जिसके चलते देश भर में रविदास जयंती मनाई जा रही है. इसी क्रम में सितारगंज स्थित आंबेडकर स्कूल में संत रविदास के अनुयायियों ने धूमधाम से जयंती मनाई. साथ ही इस अवसर पर उनके विचारों को आत्मसात करने की बात भी कही. वहीं हरिद्वार के ब्रह्मपुरी गांव में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भगवान रविदास जयंती के अवसर पर भगवान रविदास के नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण किया.
सितारगंज में रविवार को श्रद्धालुओं ने संत रविदास की पाठ-पूजा की. दोपहर में भक्तों को सूजी का प्रसाद वितरित किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता भीष्म नारायण ने कहा कि संत रविदास जी 15वीं सदी के समाज को एकता का पाठ पढ़ाते हुए धर्म के रास्ते पर चलने, सबको एक साथ मिलजुलकर रहने की बात कहते थे. उन्होंने कहा कि रविदास गुरुनानक देव और कबीर दास के समय के संत रहे हैं. जो सभी से हमेशा सच के रास्ते पर चलने की बात कही.