काशीपुरःउधम सिंह नगर के बाजपुर में विजयादशमी के दिन पुतला दहन से पहले ही रावण धराशायी हो गया. एकाएक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई नहीं आया, जिससे बड़ा हादसा टल टल गया.
यहां पुतला दहन से पहले ही धराशायी हुआ रावण ! मचा हड़कंप - काशीपुर न्यूज
बाजपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब विशालकाय रावण का पुतला दहन से पहले ही धराशायी हो गया. हालांकि, किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.
रावण का पुतला गिरा
दरअसल, रावण के पुतले के भेष में जो बांस लगाया गया था, वह ज्यादा वजन नहीं झेल पाया और टूट गया. बांस के टूटते ही पुतला भी गिर गया. फिलहाल, रावण के पुतले को दोबारा खड़ा किया गया है.