काशीपुर:कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन जारी है. जिसके चलते सैकड़ों गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में लोगों की मदद के लिए प्रदेश सरकार भी कोई कमी नहीं छोड़ रही है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री राहत कोष से पूरे प्रदेश में जरुरतमंदों को नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है. जिसके तहत मंगलवार को काशीपुर में नगर निगम द्वारा 6 वार्डों के बिना राशन कार्ड धारक करीब 200 परिवारों को राशन का वितरण किया गया.
बता दें कि वार्ड में राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासा ध्यान रखा गया. जिसके कारण लाइन बनाकर लोगों को राशन का वितरण किया. काशीपुर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से आई धनराशि को राशन के रूप में पार्षदों द्वारा चुने गए लोगों को राशन वितरण किया गया है.