उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: बजरंग दल ने 40 परिवारों को बांटा राशन - gadarpur corona lockdown news

लॉकडाउन के दौरान समाज का हर वर्ग मदद के लिए आगे आ रहा है. बजरंग दल ने ऐसे 40 परिवारों को राशन बांटा जिन्हें मदद नहीं मिल पाई थी.

gadarpur udham singh nagar corona lockdown news , गदरपुर कोरोना लॉकडाउन समाचार
जरूरतमंदों को बांटा राशन.

By

Published : Apr 23, 2020, 1:40 PM IST

गदरपुर:कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ी है. ऐसे में कई लोग और संगठन जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मुट्ठी अनाज योजना के तहत चौथे चरण में जरूरतमंदों को निशुल्क राशन वितरित किया जिसमें चावल, गेहूं, आटा, दाल आदि शामिल हैं.

जरूरतमंदों को बांटा राशन.

गदरपुर के अमृतनगर, खटोला गांव व दिनेशपुर के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे गरीब मजदूर परिवारों को राशन वितरित किया गया, जिन्हें अब तक सरकार, जनप्रतिनिधि या किसी संस्था से मदद नहीं मिली है. 40 गरीब परिवारों को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राशन वितरित किया. यह राशन सामान्य परिवार में 15 से 20 दिन तक चल सकता है. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने कहा कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से राष्ट्रीय बजरंग दल और उनकी संस्था ने जरूरतमंदों को राशन साम्रगी उपलब्ध कराई.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन में उत्तराखंड पुलिस का 'ऑपेरेशन राहत' मिटा रहा जरूरतमंदों की भूख, 'WAR' रूम पहुंचा ईटीवी भारत

डॉ. राजीव महाजन ने विपुल प्रजापति, सुब्रत तरफदार, निशांत सिंहल और अपने कार्यकर्ताओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले अमृतनगर, खटोला गांव व दिनेशपुर गांव के सैकड़ों लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया था. ग्रमीणों ने अपने और अपने परिवार के लिए राशन की मांग करते हुए मुख्य सड़क पर प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद उन्हें कोई मदद नहीं मिली थी. इसके बाद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें राशन वितरित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details