उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लाभांश भुगतान की मांग को लेकर एसडीएम से मिले काशीपुर के सस्ता गल्ला विक्रेता, दी ये चेतावनी

काशीपुर में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह से मुलाकात की और अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि उन्हें सात महीने से लाभांश भुगतान और कमीशन नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते उन्हें परिवार पालने की चिंता सताने लगी है. उन्होंने मांगें पूरी न होने पर एक मई से राशन वितरण बंद करने की चेतावनी दी है.

Ration Dealers Gave Memorandum to SDM
एसडीएम से मिले सस्ता गल्ला विक्रेता

By

Published : Apr 28, 2023, 4:03 PM IST

काशीपुरःएक बार फिर से सस्ता गल्ला विक्रेतासरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं. सस्ता गल्ला विक्रेता कोरोना काल के सात महीने का लाभांश और जनवरी महीने से बांटे जा रहे राशन का कमीशन देने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांग को लेकर आज सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने साफतौर पर कहा कि जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी सस्ता गल्ला विक्रेता एक मई से खाद्यान्न वितरण कार्य का बहिष्कार करेंगे.

ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन उत्तराखंड के तत्वाधान में काशीपुर इकाई के अध्यक्ष विनोद कुमार सारस्वत और महासचिव सार्थक अग्रवाल के नेतृत्व में सस्ता गल्ला विक्रेता एसडीएम अभय प्रताप सिंह से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आगामी एक मई से प्रदेश संगठन के आह्वान पर होने वाली प्रदेशव्यापी हड़ताल को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. काशीपुर इकाई के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें कोरोना काल में वितरित किए गए 7 महीने के राशन का लाभांश अभी तक नहीं मिला है. इसके अलावा जनवरी महीने से लेकर अब तक वितरित राशन पर कमीशन को लेकर कोई रूपरेखा सरकार ने नहीं बनाई है.
ये भी पढ़ेंःकैबिनेट में लाया जाएगा अंत्योदय परिवारों को नमक और चीनी देने का प्रस्ताव, मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी

विनोद कुमार ने कहा कि वर्तमान में राशन विक्रेता भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं. आगामी एक मई से पूरे प्रदेश में सस्ता गल्ला का वितरण नहीं किया जाएगा. काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने पूरे मामले में वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य से मामले को लेकर प्रदेश स्तरीय शिष्टमंडल की वार्ता हो चुकी है, जो बेनतीजा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details