काशीपुरःलॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी लोगों का वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. इसे लेकर प्रशासन विशेष सतर्कता दिखा रहा है. काशीपुर में सूर्या चौकी बॉर्डर पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग विभिन्न प्रांतों से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना संदिग्ध प्रवासियों की जांच रैपिड टेस्टिंग किट से की जा रही है, जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके.
बता दें कि, काशीपुर में सूर्या चौकी बॉर्डर पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, मुंबई, तमिलनाडु, महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों से पैदल और निजी वाहनों से आ रहे हैं. इसके चलते हाईकोर्ट ने सभी प्रवासियों का बॉर्डर पर ही कोरोना टेस्ट कराने का आदेश दिया है.