काशीपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब काशीपुर में ही रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए आधे घंटे में ही कोरोना की रिपोर्ट मिल पाएगी. यह किट काशीपुर की टीम को मुहैया कराई गई है. आज नगर निगम के सभागार में हुई बैठक के बाद सीएमओ डॉ. देवेंद्र सिंह पंचपाल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कंटेनमेंट जोन में पहुंचकर इसकी शुरुआत की. इस किट की खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी लैब की जरूरत नहीं है.
जिला कोरोना अधिकारी बंशीधर तिवारी और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह पंचपाल के साथ-साथ एसडीएम काशीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक के साथ ही नगर निगम प्रशासन ने निगम में अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया. बैठक में काशीपुर में कोरोना विस्फोट को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही आने वाले दिनों में काशीपुर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के तरीकों पर भी विचार किया गया. इसके अलावा आज काशीपुर में रैपिड एंटीजन टेस्ट का शुरुआत भी की गई.
पढ़ें-पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद, सरकार जल्द लेगी फैसला