काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने और उसका अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभीतक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
नाबालिग ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुंडा थाना क्षेत्र के बैलजूड़ी गांव निवासी उस्मान ने उसे शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया था. उस्मान ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया.
पढ़ें-नैनीताल दीक्षा हत्याकांड: प्रेमी इमरान नोएडा से गिरफ्तार, सामने आए कई चौंकाने वाले खुलासे
इसी बीच जब भी पीड़िता उस्मान से शादी की बात करती वो टाल-मटोल कर देता. आखिर में जब पीड़िता ने उस्मान पर दबाव बनाया तो उसने शादी से साफ इंकार कर दिया और उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा.
आरोप है कि उस्मान ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिये थे. उस्मान उसे अब जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी उस्मान के खिलाफ धारा 323, 506 और 376 आईपीसी व पॉक्सो एक्ट में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.