गदरपुर:दिनेशपुर इलाके में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने दिनेशपुर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़िता की मां ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसके मुताबिक 20 दिन पहले उनकी बेटी दवाई लेने जा रही थी. तभी आरोपी पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की कुछ अश्लील तस्वीरें भी लीं और शिकायत करने पर तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी. वारदात के बाद उनकी बेटी काफी डरी हुई थी. जब परिजनों ने लड़की के डर का कारण पूछा तो उसने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी.