कोरोना काल में बढ़े बलात्कार के मामले, RTI से हुआ खुलासा - RTI disclosure of offenses
काशीपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता नदीमउद्दीन द्वारा मांगे गए अपराधों की सूचना में यह खुलासा हुआ है कि 2020 में साल 2018 और 2019 की तुलना में रेप के मामले ज्यादा बढ़े हैं.
बढ़े बलात्कार के मामले
By
Published : Jun 17, 2021, 6:20 PM IST
काशीपुर: उत्तराखंड में कोरोना महामारी के दौरान 2020 में बलात्कार के मामलों में पिछले वर्षों की अपेक्षा वृद्धि हुई है. जबकि अन्य अपराध जैसे हत्या, लूट, डकैती और चोरी की घटनाओं में कमी आयी है. यह जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता नदीमउद्दीन को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से प्राप्त हुई है.
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीमउद्दीन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी से तीन वर्षों 2018, 2019 और 2020 के अपराधों के तुलनात्मक आंकड़ों का विवरण मांगा गया था. इसके उत्तर में पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी/पुलिस महानिरीक्षक (फायर सर्विस) मुख्तार मोहसिन ने विवरण उपलब्ध कराये हैं.
नदीम को मिली सूचना के अनुसार वर्ष 2018 में कुल 12 हजार 219 अपराध हुए थे. जबकि 2019 में 11 हजार 61 अपराध हुए और 2020 में कुल 11 हजार 478 अपराध हुए हैं. यदि इन तीनों वर्षों में अलग-अलग अपराधों की तुलना करें तो 2020 में सबसे ज्यादा रेप के मामले सामने आए हैं.