काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले में दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. एक माह के भीतर एक दर्जन से अधिक नाबालिगों से दुष्कर्म करने के मामले सामने आये हैं. वहीं, आज एक महिला ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
तहरीर में पीड़िता की मां ने बताया कि एक युवक द्वारा उनकी नाबालिग बेटी को आरोपी द्वारा बहला-फुसला कर शादी का झांसा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी उसकी बेटी के साथ पिछले तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा. मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी द्वारा किशोरी को अपने घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद किशोरी ने पूरी आपबीती अपनी मां को बताई.