रुद्रपुर: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती रुद्रपुर की एक युवती को भारी पड़ गई. यहां उसके फेसबुक फ्रेंड ने ही उसे शादी का झांसा देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया. साथ ही युवती के फेसबुक फ्रेंड ने उससे लाखों की डिमांड भी कर डाली. डिमांड पूरी न होने पर युवक ने उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली. अब परेशान युवती ने ने मामले में पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने भी युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला: 2017 में रुद्रपुर निवासी एक युवती के फेसबुक पर ग्राम पुरेइच्छा तिवारी सरियायवा जिला, अयोध्या उत्तर प्रदेश निवासी भास्कर तिवारी से बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे दोनों की बातचीत दोस्ती में बदल गई. 31 मई 2018 को भास्कर युवती से मिलने रुद्रपुर पहुंचा. जिसके बाद वह युवती को रुद्रपुर के एक होटल में ले गया. जहां उसने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं युवक इसके बाद भी कई बार अलग-अलग बहानों से युवती से दुष्कर्म करता रहा.
पढ़ें-चैती मेला: मकराना के पत्थर पर कारीगरी कर बेशकीमती बना रहे सूरज, महंगाई ने तोड़ी कमर