भारतीय नारी रक्षा सेना अध्यक्ष और उसके बेटे पर रेप का मुकदमा काशीपुर: भारतीय नारी रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज प्रजापति और उसके बेटे जसवीर पर संगठन की महिला पदाधिकारी ने गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि बाप-बेटे ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने सूरज प्रजापति के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. सूरज प्रजापति पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने इस मामले में उधमसिंह नगर जिले की जसपुर कोतवाली में तहरीर दी थी. तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि निवारमंडी गांव निवासी भारतीय नारी रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज प्रजापति ने उसे संगठन में पद दिया था. पिछले साल जून 2022 में उसके कहने पर एक माह के लिए उसके घर रुकी थी.
पढ़ें-मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, AHTU ने किया भंडाफोड़, 13 युवतियों को किया गया रेस्क्यू
आरोप है कि परिवार की गैर मौजूदगी में उसके बेटे जसवीर ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी. महिला ने जब इसका विरोध किया तो जसवीर ने उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
आरोप है कि जब महिला ने जसवीर के पिता सूरज प्रजापति से मामले की शिकायत की तो उन्होंने भी उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. वहीं अब पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी जसवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता का कहना है कि वह संगठन में काम करती थी और संगठन के संचालक के पुत्र ने उससे दुष्कर्म किया गया. जब उसने ये बात संचालक को बताई तो उसने भी कोई संज्ञान नहीं लिया. इसके बाद महिला ने नारी रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके बेटे के खिलाफ तहरीर दी. संचालक के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.