काशीपुरः लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए हर तरह से जंग लड़ते हैं, मगर काशीपुर में तो इसके उलट ही हुआ है. एक क्रिकेटर के सपने पूरे नहीं हुए तो उसने इस कसक को दूर करने के लिए दूसरे के सपनों को पूरा करने की ठान ली और फिर खुद की करोड़ों की जमीन पर शानदार स्टेडियम बना दिया.
इस एकेडमी में ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर क्रेग मैथ्यूज भी आ चुके हैं. जिन्होंने इस मैदान की पिच की तुलना ऑस्ट्रेलिया की पिच से की थी. यही नहीं बीसीसीआई ने इस मैदान पर अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी के साथ-साथ कई अन्य ट्रॉफी के मैच भी करवाए हैं.
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित संजय ठाकुर की हाइलैंडर एकेडमी जहां रोजाना क्रिकेट प्रतिभाएं संजय के सपनों के मैदान पर उड़ान भर रही हैं. यह मैदान 78 गज यार्ड का है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा है. रणजी ट्रॉफी के लिए मैदान में दर्शकों को बैठने की क्षमता 1000 तक होनी चाहिए तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम से कम 45000. संजय ठाकुर की मानें तो इस मैदान पर आने वाले समय में 1000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी.
संजय के मुताबिक बीसीसीआई ने कूच बिहार ट्रॉफी के लिए तीन मैच खेलने के लिए इस मैदान का चयन किया जोकि उनके लिए एक सौभाग्य की बात है. संजय ठाकुर वर्ष 1990 से 1995 तक चार बार अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट नॉर्थ जोन व दो बार सीके नायडू ट्रॉफी के लिए मैच खेल चुके हैं.