खटीमा/रामनगरःउत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी है. जिसे लेकर शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसडीएम को ग्रामीण क्षेत्रों में जल जलभराव के निस्तारण करने के निर्देश दिए. उधर, रामनगर में बीते साल यानी नवंबर 2021 में चुकुम व सुंदरखाल क्षेत्र में बारिश ने तबाही मचाई थी. ऐसे में मॉनसून सीजन के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
दरअसल, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा (Nanakmatta MLA Gopal Singh Rana) ने नानकमत्ता विधानसभा की मुडेली, चांदा, चारुबेटा समेत अन्य ग्राम सभाओं का निरीक्षण किया. यहां पर बरसात में जलभराव की समस्यादेखने को मिलती है. विधायक राणा ने मुंडेली गांव में सड़क पर जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता भी की. साथ ही उन्हें रेलवे विभाग के अधिकारियों से सामंजस्य बिठाकर जलभराव की समस्या जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव न हो इसके लिए उचित व्यवस्था करने को कहा.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में इतने लैंडस्लाइड क्यों हो रहे? खोखली होती जा रहीं पहाड़ियां, जानें क्या है पूरा मामला
रामनगर में बारिश को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, चुकुम में मची थी तबाहीःरामनगर में बीते साल नवंबर महीने में आई बाढ़ ने तबाही मचाई थी. जिसमें रामनगर के गर्जिया क्षेत्र में पड़ने वाले सुंदरखाल गांव में बारिश से हाहाकर मची थी. साथ ही मोहान क्षेत्र में चुकुम गांव काफी नुकसान हुआ था. लिहाजा, बीते साल की आपदा से सबक लेते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर ली है. यहां कंट्रोल रूम बनाने के साथ ही जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं. ताकि बाढ़ या भूस्खलन की स्थिति में योजनाबद्ध तरीके से निपटा जा सके.