उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: 8 मार्च से होगा रामकथा का आयोजन, सामूहिक विवाह भी कराए जाएंगे संपन्न - काशीपुर हिंदी समाचार

काशीपुर के रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में रामकथा का आयोजन किया जाएगा, आयोजन 8 मार्च से 17 मार्च तक चलेगा.

kashipur
रामकथा का आयोजन

By

Published : Mar 1, 2021, 8:51 AM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित रामलीला मैदान में 8 मार्च से 17 मार्च तक राम कथा वाचन का आयोजन किया जाएगा. प्रख्यात राम कथा वाचिका राधिका केदारखंडी कथा का वाचन करेंगी. बताया जा रहा है कि रामकथा रोजाना दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक होगी. कार्यक्रम को लेकर आयोजक मंडल तैयारियों में जुटे हुए है.

रामकथा का आयोजन

काशीपुर के रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में 8 मार्च से 17 मार्च तक रामकथा का आयोजन 'परिवर्तन बी द चेंज' सोसायटी की ओर से किया जाएगा. संस्था अध्यक्ष पूनम मंझरिया ने बताया कि आयोजन में प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बलराज पासी और उद्योगपति केपी सिंह विशेष अतिथि और आशीष गुप्ता व उनकी पत्नी नुपुर अग्रवाल गुप्ता इस आयोजन में सह आयोजक हैं. बताया जा रहा है कि कलश यात्रा प्रकाश सीड परिसर भारत स्वाभिमान केंद्र से आरंभ होकर रामलीला मैदान कथा स्थल तक पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार ने निर्धारित किया गन्ने का मूल्य, आदेश जारी

इस दौरान पूनम मंझरिया ने बताया कि इस रामकथा के समापन अवसर दहेज रहित सामूहिक विवाह भी संपन्न कराये जाएंगे. खास बात यह है कि विवाह किसी भी धर्म के युगल का हो सकता है. वहीं, नुपुर गुप्ता ने बताया कि रामकथा के प्रत्येक दिन होने वाले यज्ञ में अलग-अलग यजमान होंगे. शहर के अलावा बाहर से आए संतों को भी इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details